सुबहा की फ़िज़ा में नशा घोलती हो
ये ज़ुल्फ़ों की बदली जो तुम खोलती हो
prashant
Woh AankheiN
वो आँखें भुला दें कैसे कहो
किसी भी ग़ज़ल में उतरती नहीं
जो उठते हैं पलकों के परदे ज़रा
निशाने से पहले ठहरतीं नहीं
Tere Andaaz
मेरे अल्फ़ाज़ में
तेरे अन्दाज़ गर
शामिल ना होते
मुझे ख़यालों के
ये सब अहसास
हासिल ना होते
Tanhaai
मैने ख़ुद ही चुनी थी
सो मैने ये पाई है
हूँ मै रास्तों पे जिनकी
मंज़िल ही तनहाई है
AankheiN Sunaa Dee Humne
दिल की जो भी हसरत थी
गुनगुना दी हमने
लबों को वो ना समझे
आँखें सुना दी हमने
Wo AankhoN meiN Rahta bhi nahiN
वो आँखों में रहता भी नहीं
वो आँखों से बहता भी नहीं
वो ख़फ़ा है आँखों की नमी पर
वो आँखों को सहता भी नहीं
Dil to toot_ta hi rahta hai
तुम ख़्वाबों को तवज्जो दिया करो मुसाफ़िर
दिल तो टूटता ही रहता है
Aa Chukaa Hoon Mai
आख़िरी अश्क़ कल शब बहा चुका हूँ मैदामन की नमी को अब सुखा चुका हूँ मैअब हर सितम के बदले, फ़क़त यलगार होगाकह दो दुनिया-ए-फ़ानी से, आ चुका हूँ मै
zindagi ki sansani hai – Prashant Shrivastava
Muntzir hai hum bhi aaftaab ke, magar charaage-e-dil se hi bahut raushni haiJise shor samjha hai too door se, kareeb aa ke sun, wo zindagi ki sansani hai Prashant Shrivastavahttp://www.shayarana.comhttp://www.theudaipur.com
Ab wo din bhi nahi rahe – Prashant Shrivastava
Ab wo din bhi nahi rahe main, ro diya karta tha khul kar apni hi aankhon mein ab mai, je raha hu khwaab bankar Prashant http://www.shayarana.com http://www.theudaipur.com