चल चाँद पे चलते हैं, एक गुलेल लेकर
आज सितारों के शिकार का बड़ा मन है
Small Verses / Mukhtsar Kalaam
The Mukhtsar Kalaam or Small Verses or Short Poetry page brigs you poetic thoughts that are written in two to four lines. The short shayari is a popular way of expressing thoughts. The poets try and complete a thought in fewer words. People love short shayari because they are fast to read and carries a message in carefully chosen words by the poet.
Aise jalwe
चाशनी से लबरेज़ ये भीगे लब तुम्हारे
ज़रा सी बात पर तबस्सुम छलकाते हैं
Kuchh toota to nahiN
मेरी आवाज़ की ख़राश सुन के उसने पूछा
कुछ टूटा तो नहीं
मैंने सीने पर हाथ रख के कहा, नहीं,
कुछ भी तो नहीं
Short Poetry
मेरी आवाज़ की ख़राश सुन के उसने पूछा
कुछ टूटा तो नहीं
मैंने सीने पर हाथ रख के कहा, नहीं,
कुछ भी तो नहीं
तन्हाइयाँ भी हमने तेरी
तन्हाइयाँ भी हमने तेरी सम्हाल रखी हैं
ये और बात है तुझे लौटाने की नीयत नहीं
Balcony meiN Ration pe
एक ऊंची इमारत के खाने में रह के लगा
जैसे चाँद से दूरी अब कम हो गई है
आज जब ज़रुरत थी चांदनी की मुझे
पता चला वो बालकनी में राशन पे मिलती है
Fir bhi hooN lutf meiN
मुद्दतों से क़ैद हूँ, इश्क़ की गिरफ्त में
दर्द में हूँ हर लम्हा, फिर भी हूँ लुत्फ़ में
Har dard jo…
हर दर्द जो, दिल के, समंदर से उठता है
वो आँखों के आसमान से बरस नहीं पाता
Pyar me khone ka jo
प्यार में खोने का जो ख़ौफ़ होता है
जान फँसी रहती है, ये रोज़ होता है