पिघले-पिघले से लहजे में
जो तुमसे मुखातिब होता हूँ
तुम जो कुछ भी फरमाते हो
मै तुम्हारी जानिब होता हूँ
गर मै भी मनचला हो गया
गिला भी न कर सकोगे
Love Shayeri
दो घड़ी झुक कर
दो घड़ी झुक कर उनसे
बात क्या कर ली मै ने
वो समझे मै उन सा नहीं
उनसे ज़रा छोटा हूँ
तन्हाइयाँ भी हमने तेरी
तन्हाइयाँ भी हमने तेरी सम्हाल रखी हैं
ये और बात है तुझे लौटाने की नीयत नहीं
Har dard jo…
हर दर्द जो, दिल के, समंदर से उठता है
वो आँखों के आसमान से बरस नहीं पाता
Pyar me khone ka jo
प्यार में खोने का जो ख़ौफ़ होता है
जान फँसी रहती है, ये रोज़ होता है
Musafir Jaagey
आज़ाद सुबहा के, मुसाफ़िर जागे
अभी नींद थी आँखों में, मगर जागे
के परदादारी हो
बुलाई थी शब के परदादारी हो
ये चाँद भी आ गया, अजीब आफत है
Mukhtsar si baat hai
हर एक बात का एक ही जवाब है
के ये तो बस मुख़्तसर सी बात है
Too Rukhsat to ho
तुझे ख़्वाब कह के भुला तो दूँ
मेरे ख़्वाब से तू रुख़्सत तो हो
शराब का जो नशा है
शराब का जो नशा है सुकून जैसा है
ये ज़िन्दगी की मुश्किलों के हल जैसा है
यकीं तो तभी होगा जब पी कर देखिएगा
ये ज़िन्दगी के शोरे में एक ग़ज़ल जैसा है